टीम इंडिया में लव मैरिज नई नहीं है. अक्षर पटेल से लेकर इशांत शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. अक्षर का वाइफ से रिलेशनशिप बेहद लंबे वक्त तक चला था. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंधे. वहीं, इशांत शर्मा ने बास्किटबॉल बॉल प्लेयर से शादी की थी.