Asia Cup 2023: इस साल एशिया कप पाकिस्तान में होना है और पिछले कुछ महीनों से इसकी मेजबानी को लेकर बवाल हो रहा है. आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए साफ कर दिया था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और तटस्थ स्थानों पर ही पाकिस्तान के साथ खेलेगी. उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था, लेकिन अब इस मामले में एक नया अपडेट आया है। जय शाह ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइये आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा हैं.
जय शाह ने 3 देशों के क्रिकेट बोर्ड को आमंत्रित किया
एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि, ‘बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष 28 मई को अहमदाबाद आएंगे। ये सभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 के फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे।’ हम एशिया कप 2023 को लेकर भविष्य की रणनीति तय करने के लिए उनसे चर्चा करेंगे.दिलचस्प बात यह है कि इस बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नाम नहीं है.जबकि पाकिस्तान इस साल एशिया कप का आयोजन करने जा रहा है.
Jay Shah confirms “Head of Afghanistan, Sri Lanka, Bangladesh will attend the IPL final and the plan for the Asia Cup set to be formed”. [Sportstar] pic.twitter.com/hTLvhBAVZ6
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2023
पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने इस एशिया कप की मेजबानी को लेकर भी प्रस्ताव रखा था. उन्होंने एक हाइब्रिड मॉडल पेश किया। टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित करने के पीसीबी के प्रस्ताव को सदस्य देशों ने खारिज कर दिया। इस मॉडल में कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सभी मैच अपने देश में खेलेगा. वहीं, टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या श्रीलंका में खेल सकती है।
पाकिस्तान ने भारत को धमकी दी
हालांकि, यह बात यहां अटक गई कि सितंबर के महीने में यूएई में अत्यधिक गर्मी के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर रहेगा। ऐसे में टूर्नामेंट की मेजबानी करने में श्रीलंका सबसे आगे है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई बार धमकी भी दे चुका है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो उनकी टीम इस साल भारत में होने वाले विश्व कप का भी बहिष्कार करेगी. इसके अलावा पीसीबी ने यह भी आरोप लगाया था कि बीसीसीआई बिना पाकिस्तान के एशिया कप की तर्ज पर अन्य एशियाई देशों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. हालांकि, बीसीसीआई ने इन बातों का खंडन किया था।