बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया था प्रपोज, रिंग पहनाकर फरार हुआ दिग्गज क्रिकेटर, रिश्ता टूटा तो खुश हुई थी हीरोइन

0
4


हाइलाइट्स

दिग्गज क्रिकेटर को हुआ था बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार
रिंग पहनाकर अगले ही दिन हुआ था फरार

नई दिल्ली: भारत के कई क्रिकेटरों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की. विराट कोहली इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. लेकिन क्या आप जानते हैं वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही उनके रिलेशन का ‘द एंड’ हो गया. हम बात कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स की जो बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के प्यार में पागल हो गए थे. लेकिन उन्हें अपना प्यार मिल नहीं सका.

अंजू महेंद्रू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गैरी सोबर्स से उनकी मुलाकात एक डांस पार्टी में हुई थी. लव स्टोरी की शुरुआत यही से हुई थी. अंजू को कुछ समझ आए इससे पहले ही सोबर्स ने उन्हें प्रोपोज कर दिया था. प्रोपोज करने के दौरान सोबर्स ने उनके हाथों में रिंग पहनाई थी. अंजू ने खुशी-खुशी इसे स्वीकार भी कर लिया था.

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को क्यों बताया टपोरी, दिग्गज ने किया खुलासा, बोले- वो बहुत ही…

अगले दिन हुए फरार
गैरी सोबर्स इस घटना के बाद अगले ही दिन लंदन लौट गए. दरअसल, अंजू के परिवार को यह पसंद नहीं था की वह गैरी सोबर्स की वाइफ बने. उनका कहना था कि एक ब्लैक मैन से हम अंजू की शादी नहीं करवाएंगे. यही वजह है कि गैरी ने अंजू से दूरी बना ली. हालांकि, गैरी उन्हें अपने हर मैच में इन्वाइट किया करते थे. कई बार बीच मैच में ही गैरी अंजू से मिलने के लिए मैदान से बाहर चले आते थे. अंजू ने बताया था कि मैंने जाने के बाज उन्हें फोन भी किया था लेकिन उन्होंने मुझे पहचानने से ही इंकार कर दिया था. इसके बाद मैंने उनसे रिलेशन ही तोड़ ली थी.

जब भारत के लिए 2 दोहरे शतक जड़ने वाले दिग्गज ने कर दी पत्नी की पिटाई, नशे में फेका कुकिंग पैन, अस्पताल पहुंची वाइफ

सोबर्स का करियर
गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे. उन्होंने 93 टेस्ट मैच खेलें. जिसमें उन्होंने कुल 8032 रन बनाए. उनका औसत 57 का रहा. वही उन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक भी जड़ा था. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 235 विकेट अपने नाम किए और 5 विकेट लेने का करनामा 6 बार किया. उन्होंने 1 वनडे भी खेला लेकिन वह उसमें 0 पर आउट हो गए थे.

Tags: Garry Sobers, West Indies Cricket Team, West Indies Cricketer



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here