बीमार थे इमरान खान, बिस्तर पर लेट देख रहे लोकल मैच, ढूंढा ऐसा गेंदबाज जिसने बजाई बल्लेबाजों की बैंड

0
26


हाइलाइट्स

लोकल मैच ने पाकिस्तान को दिया था महान गेंदबाज
इमरान खान ने की थी इस महान गेंदबाज की खोज

नई दिल्ली: विश्व भर के कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे. कई क्रिकेटर तो लोकल मैच खेलकर राष्ट्रीय टीम में आए. ऐसी ही कहानी कुछ पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वकार यूनुस की है. जिसे इमरान खान ने बेड पर लेटे हुए ढूंढा था. इमरान खान ने एक बार किसी स्टेज शो के दौरान उन्होंने इसका पूरा किस्सा साझा किया था.

इमरान ने शो के दौरान कहा, ‘एक बार मुझे फूड प्वाइजनिंग हो गई थी. मैं बिस्तर पर पड़ा हुआ था. मैंने सोचा कि चलो टीवी देखते हैं तो मैंने सोचा कि कोई मैच देखते हैं. उन दिनों में एक चैनल आया करता था पीटीबी. तो बाई चांस वो कोई लोकल मैच दिखा रहे थे. जब मैंने मैच देखा तो देखा कि कोई बहुत तेज गेंदबाजी कर रहा है.’

बच्चों से कराता था बॉलिंग और फील्डिंग, नहीं देता था बैटिंग, कौन है टीम इंडिया का यह शरारती खिलाड़ी?

इमरान खान ने इसके आगे कहा, ‘मैच जब खत्म हुआ तो मैंने पता किया कि कौन है यह गेंदबाज. किसी को पता ही नहीं था कौन है. बड़ी मुश्किल से हमने उसका पता लगाया और पता चला कि वह वकार यूनुस था. ये मैं आपको फैक्ट बता रहा हूं. आप ये ना समझे.’

कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेलते थे Roman Reigns, कैसे बने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार? जूझ रहे गंभीर बीमारी से

वकार युनूस अपने समय के बेहद ही खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी थी. उनका करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 300 से भी ज्यादा मैच खेलें. टेस्ट में उन्होंने 87 मैच खेलें और 373 विकेट अपने नाम किए. वही वनडे करियर में 262 मैच में उन्होंने 416 विकेट झटके.

Tags: Imran khan, Pakistan cricket team, Waqar Younis



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here