बारिश बिगाड़ेगी सेमीफाइनल का खेल, मुंबई-गुजरात की बढ़ी टेंशन, जानिए पिच का हाल

0
3


26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का दूसरा क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच ये भिड़ंत होगी। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) इस मुकाबले का गवाह बनेगा। फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है। जो भी टीम ये मैच अपने नाम करेगी वो फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इसलिए दोनों टीमों के बीच कांटे के टक्कर देखने को मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान मौसम और पिच का क्या हाल होगा?

GT vs MI: पिच रिपोर्ट

Table of Contents

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, Gujarat

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर जीटी का दबदबा देखने को मिलता है। आईपीएल 2023 के दौरान यहां अब तक सात मैच खेले गए हैं, जिसमें से गुजरात ने तीन ही गंवाए हैं। हार्दिक पांड्या की टीम ने हमेशा ही घरेलू मैदान की परिस्थितियों का फायदा उठाया है।

वहीं, मैच से पहले स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है। हालांकि, इस पर स्पिनर्स की फिरकी गेंदों का भी जादू देखने को मिलता है। लेकिन अगर बल्लेबाज इस पिच पर टिक जाते हैं तो टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान हो जाता है। अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की बरसात होती है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

GT vs MI: वेदर रिपोर्ट

GT vs MI

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले इस क्वालिफ़ायर मुकाबले से पहले फैंस के दिल में मौसम को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे। तो हम आपको बता दें कि बारिश इस मैच के रोमांच में कोई भी अड़चन नहीं डालेगी। Weather.com के मुताबिक शुक्रवार को अहमदाबाद में बारिश होने की 20 प्रतिशत ही संभावना हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का शिकार करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। वहीं, 41 प्रतिशत नमी होगी, जबकि हवा का प्रवाह 26 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here