पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूं तो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल हैं। वनडे के तो वे नंबर एक बैट्समैन हैं। मगर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि बाबर आजम (Babar Azam) टी20 और वनडे प्रारूप के अच्छे बल्लेबाज नन्ही हैं। हालांकि, उन्होंने माना की बाबर टेस्ट टीम में पूरी तरह से फिर बैठते हैं।
42 साल के हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में कहा, “बाबर टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक की बात नहीं है, लेकिन टी20 में नहीं, यहां तक कि वनडे इंटरनेशनल में भी नहीं। मुझे लगता है कि इन दोनों फॉर्मेट में इससे बेहतर खिलाड़ी पाकिस्तान में होंगे।”
आपको बता दें कि बाबर ने अब तक पाकिस्तान की ओर से कुल 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में बाबर ने क्रम से 48.63 की औसत से 3696 रन, 59.42 की औसत से 4813 रन और 41.42 की औसत से 3355 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 9 टेस्ट, 17 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।
हालांकि, वनडे में बाबर का स्ट्राइक रेट 89.03 का है, जबकि टी20 में यह 127.81 का है। शायद यही वजह है कि भज्जी इन दोनों प्रारूपों में बाबर को अच्छा बल्लेबाज नहीं मानते हैं।
IPL में ये 5 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेंज कैप – VIDEO
28 वर्ष