पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनकी तुलना अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जाती है।
इसी बीच बाबर आज़म की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो अपनी सुपर बाइक को तेज रफ्तार से चला रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान की यह वीडियो देख फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।
बाबर आज़म ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह वीडियो शेयर की है, जिसमें वो स्वैग के साथ तेज रफ़्तार से बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस बाबर को सलाह दे रहे हैं कि विश्व कप बेहद करीब है। ऐसे में कप्तान का इस तरह से बाइक चलाना बड़ी लापरवाही है।
We have a World Cup to play in 5 months and Babar is doing such dangerous activities?
Remove him from captaincy please, irresponsible. https://t.co/dAk7WcDj7M
— f (@fas___m) May 24, 2023
आपको बता दें कि हाल ही में बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज खेली थी। टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, जबकि पाकिस्तानी टीम ने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और न्यूजीलैंड को 4-1 से शिकस्त दी थी। वनडे सीरीज में बाबर का बल्ला भी जमकर चला। उन्होंने 1 शतक और 2 शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
रविंद्र जडेजा ने धोनी के फैंस की उड़ाई धज्जियां – VIDEO
Related News