‘फैंस धोनी को 75 साल की उम्र में भी रिटायर नहीं होने देंगे’

0
2


‘यह आदमी एक हीरो की तरह है. आधा स्टेडियम उनकी एक झलक पाने के लिए भर जाता है. उन्हें अभ्यास के लिए मैदान पर जाते देखने के लिए. वे (प्रशंसक) उन्हें 75 साल की उम्र में भी रिटायर नहीं होने देंगे.’

ये शब्द प्रसिद्ध भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बोले.

आईपीएल के मौजूदा सीजन के पहले प्ले ऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में 12 बार प्लेऑफ में पहुंची है और इस साल वह 10वीं बार फाइनल में पहुंची और ये दोनों ही अपने आप में रिकॉर्ड हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार आईपीएल जीता है, जबकि मुंबई इंडियंस ने पांच बार टूर्नामेंट जीतने में कामयाबी हासिल की है.

अब सवाल उठता है कि क्या धोनी अपनी टीम को पांचवीं बार जीत दिलाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और क्या इसी खिताब के साथ आईपीएल छोड़ देंगे?

मालूम हो कि इस साल धोनी जहां भी खेले, उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की बाढ़ आ गई और पूरा स्टेडियम पीले रंग में नहा गया. हर बार क्रिकेट कमेंटेटर उनसे यही सवाल करते थे कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल है कि इतनी तादाद में लोग उन्हें देखने आते हैं और बीती रात हर्षा भोगले ने भी यही सवाल धोनी से किया और उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

हर्षा पूछते हैं कि क्या चेन्नई के दर्शक आपको यहां दोबारा देखेंगे, तो धोनी ने कहा कि आप यह पूछने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं यहां दोबारा खेलूंगा या नहीं.

तो हर्ष भोगले ने पूछा ‘क्या तुम यहां आकर फिर से खेलोगे?’ धोनी ने तब मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ या नौ महीने हैं, तो अब इस सिरदर्द से परेशान क्यों हैं? मेरे पास निर्णय लेने के लिए काफी समय है. मुझे नहीं पता कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में या किसी अन्य क्षमता में इसके (टीम) साथ रहूंगा, लेकिन इतना तय है कि मैं सीएस के साथ रहूंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं 31 जनवरी से घर से बाहर हूं. मैं 2 या 3 मार्च से अभ्यास कर रहा हूं, तो देखते हैं क्या होता है. मेरे पास निर्णय लेने के लिए काफी समय है.”



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here