फाफ और कोहली ने आरसीबी के लिए हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनी दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी

0
1


मोहाली में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाजों ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई.

खबर लिखे जाने तक आरसीबी का स्कोर 16 ओवर में बिना किसी नुक्सान के 137 रन था, जहां फाफ (71) और कोहली (59) क्रीज़ पर डटे हुए थे.

फाफ और कोहली आरसीबी के लिए सर्वाधिक बार 100 रन की साझेदारी निभाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. दोनों अभी तक 3 बार शतकीय पार्टनरशिप कर चुके हैं. उन्होंने इस मामले में पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

RCB की ओपनिंग जोड़ी के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी

4 – क्रिस गेल और विराट कोहली
3 – विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस
2 – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल
2 – क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here