“फाइनल में मुंबई आई तो…”, दीपक चाहर को रोहित शर्मा की टीम से लगा डर

0
1


Deepak Chahar: चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2023 के फाइनल में पहुँच चुकी है. चेन्नई को उस टीम का इंतजार है जो फाइनल में उसके सामने होगी. 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालिफायर मुकाबले की विजेता टीम ही चेन्नई से भिड़ेगी. इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज और टीम को फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar)  ने फाइनल मुकाबले पर अपनी राय रखते हुए कहा, फाइनल में हमारे सामने कौन सी टीम होगी इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है हम किसी भी टीम को हराने की पूरी कोशिश करेंगे. हां अगर हमारे सामने अगर मुंबई इंडियंस होगी तो उसके साथ खेलने का मजा अलग होगा क्योंकि मुंबई के साथ हमारी लंबे समय से तगड़ी प्रतिस्पर्धा रही है. दीपक चाहर के बयान पर अगर गौर करें तो उनके मुताबिक चेन्नई को मुंबई के साथ खेलने में ज्यादा मजा आता है.

दीपक की गेंदबाजी रही है शानदार

Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar)  इंजरी की वजह से सीजन के शुरुआती 6 मुकाबले नहीं खेल पाए थे लेकिन जब से उन्होंने टीम में वापसी की है तब से चेन्नई की गेंदबाजी को लीड किया है और 9 मैचों में 12 विकेट झटकते हुए टीम को IPL 2023 के फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है. फाइनल मैच में भी दीपक चाहर चेन्नई के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

चेन्नई और मुंबई में किसका पलड़ा रहा है भारी

CSK vs MI

चेन्नई और मुंबई IPL की दो सबसे मजबूत और सफल टीम हैं. इन दोनों टीमों के बीच मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस का बेसब्री होता है. IPL 2023 के फाइनल में ये टीमें मिलेंगी या नहीं इस पर से 26 मई को परदा उठेगा लेकिन IPL इतिहास में चेन्नई और मुंबई के बीच 34 बार आमना सामना हुआ है जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 34 में 20 मैच जीते हैं जबकि 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: निकोलस पूरन ने आकाश को आसानी से दिया अपना विकेट, गंभीर हुए गुस्से से लाल तो नीता अंबानी ने मनाया जश्न



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here