प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

0
6


PBKS vs RCB Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – TATA Indian Premier League, 2023

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 मैच डिटेल्स:

IND vs SL 1st Test Match Mohali weather 4 to 8 March 2022

PBKS vs RCB के बीच TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का 27वा मैच 20अप्रैल को Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali में खेला जाएगा। यह मैच 03:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 मैच प्रीव्यू:

PBKS टीम ने पिछले मुकाबले में सिकंदर रजा की बेहतरीन पारी के बदौलत LKN टीम को 2 विकेट से हराया है और इस जीत के साथ वह 6 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। PBKS टीम के तरफ से कप्तान शिखर धवन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इस मैच में टीम को बाकी बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी ओर RCB टीम को पिछले मुकाबले में CHE टीम के खिलाफ 8 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन RCB टीम के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। जिसके चलते इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसिस अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को तीसरे नंबर पर भी भेजा जा सकता है। पिछले मुकाबले में इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। RCB इस मैच में अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए टूर्नामेंट में अपनी वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

TATA IPL, 2023 अंकतालिका: 

Screenshot 2023 04 20 9.34.04 AM

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 मौसम रिपोर्ट:

आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 29.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 पिच रिपोर्ट:

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है।

तेज गेंदबाजों को मदद = 60%

स्पिन गेंदबाजों को मदद = 40%

पहली पारी का औसत स्कोर:

पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार इस पिच पर पहली पारी औसत स्कोर 156 रन रहा है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

इस पिच पर दूसरी पारी औसत स्कोर 177 रन रहा है।

संभावित एकादश PBKS:

शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह

संभावित एकादश RCB:

फाफ डु प्लेसिस ©, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विशाल विजय कुमार/सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

शिखर धवन; इन्होंने अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। जिसके चलते यह ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में हैं। यह अभी तक 4 मैचों में 233 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

अर्शदीप सिंह; यह अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 विकेट ले चुके हैं। PBKS के लिए इन्होंने हर मैच में विकेट निकाले हैं। इस मैच में भी पंजाब टीम के तरफ से ड्रीम टीम में अच्छा पिक रहेंगे। 

सिकंदर रजा; पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 57 रन बनाए और 1 विकेट लिया जिसके बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही इस मैच में भी पंजाब टीम के तरफ से अच्छा पिक रहेंगे। 

कगिसो रबाडा; यह काफी अनुभवी तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 2 मुकाबलों में 3 विकेट ले चुके हैं ये इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

मोहम्मद सिराज; RCB टीम के तरफ से अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में इन्होंने 8 विकेट निकाले हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

विराट कोहली; RCB टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यह 220 रन बना चुके हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है इस मैच में ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर लोगों की पहली पसंद रहेंगे। 

फाफ डु प्लेसिस; कप्तान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के मामले में प्रथम स्थान पर हैं। इन्होंने 5 मैचों में 259 रन बनाए हैं। इस मैच में टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। 

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: शिखर धवन,फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली

उपकप्तान:सिकंदर रजा, सैम कुरेन,ग्लेन मैक्सवेल

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20230420 093508 697

विकेटकीपर; जितेश शर्मा

बल्लेबाज;शिखर धवन,फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली

आल राउंडर;सिकंदर रजा, सैम कुरेन,ग्लेन मैक्सवेल

गेंदबाज; कगिसो रबाडा,मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल,हर्षल पटेल

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20230420 093509 188

विकेटकीपर; दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज;शिखर धवन,फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली

आल राउंडर;सिकंदर रजा, सैम कुरेन,मैथ्यू शॉर्ट

गेंदबाज; कगिसो रबाडा,मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल,अर्शदीप सिंह

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है।सिकंदर रजा ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

PBKS vs RCB TATA IPL, 2023 संभावित विजेता:

RCB टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams RankingsCricket News and Updates | Cricket Liv

 



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here