GT vs CHE Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – TATA Indian Premier League, 2023
GT vs CHE TATA IPL, 2023 मैच डिटेल्स:
GT vs CHE के बीच TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 23 मई को M. A. Chidambaram Stadium में खेला जाएगा। यह मैच 07:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।
GT vs CHE TATA IPL, 2023 मैच प्रीव्यू:
GT तथा CHE टीम के बीच TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा GT टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 10 मुकाबले जीते हैं और वह 20 अंकों के साथ अंकतालिका में प्रथम स्थान पर रही है वहीं CHE टीम 17 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।
GT टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं पिछले मुकाबले में भी इन्होंने शतक लगाया है। इनके साथ साथ राशिद खान, मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने भी टीम की जीत में काफी अच्छा योगदान किया है।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम को कप्तान हार्दिक पांड्या से भी बड़े स्कोर की दरकार है। दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे ने चेन्नई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम में शिवम दूबे तथा गेंदबाजी सेक्शन से दीपक चाहर चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें गुजरात टाइटंस तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही है वह इस मुकाबले को भी जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
मौसम रिपोर्ट:
आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 32.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट:
पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो M. A. Chidambaram Stadium की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है।
तेज गेंदबाजों को मदद = 45% पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में 53 में से 33 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ली है।
स्पिन गेंदबाजों को मदद = 55%
पहली पारी का औसत स्कोर:
पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार इस पिच पर पहली पारी औसत स्कोर 160 रन रहा है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:
इस पिच पर दूसरी पारी औसत स्कोर 180 रन रहा है।
संभावित एकादश CHE:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना
संभावित एकादश GT:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल
GT vs CHE TATA IPL, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
शुभमन गिल; GT टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मुकाबले में इन्होंने शतक लगाया है यह अभी तक 14 मैचों में 680 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं।
राशिद खान; अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 24 विकेट लिए हैं 95 रन बनाएं है। इस मैच में भी ड्रीम टीम में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।
नूर अहमद; इस अफगानिस्तानी गेंदबाज ने अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट लिए हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी इन्हें ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है।
मोहम्मद शमी; इन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है यह अभी तक 24 विकेट ले चुके हैं।
डेवोन कॉनवे; CHE टीम के सलामी बल्लेबाज है। ये अभी तक इस टूर्नामेंट में 13 पारियों में 585 रन बना चुके हैं इन्होंने 6 मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं।
तुषार देशपांडे; CHE टीम की तरफ से अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। ये अपनी टीम के लिए 20 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी ड्रीम टीम में अच्छा पिक रहेंगे।
रुतुराज गायकवाड़; यह चेन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज है ये अभी तक 13 पारियों में 504 रन बना चुके हैं। इन्होंने अभी तक 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
रवींद्र जडेजा; यह चेन्नई टीम के अनुभवी ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है ये अभी तक इस टूर्नामेंट में 17 विकेट ले चुके हैं और 153 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
शिवम दूबे; CHE टीम के लिए इन्होंने 12 पारियों में 385 रन बनाए हैं इस मैच में ड्रीम टीम में एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:डेवोन कॉनवे,शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़
उपकप्तान:राशिद खान, रवींद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर; रिद्धिमान साहा,डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज; शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे
आल राउंडर; विजय शंकर
गेंदबाज;राशिद खान,मथीशा पथिराना,दीपक चाहर,तुषार देशपांडे,मोहम्मद शमी
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर; रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज; शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़,अजिंक्य रहाणे,अंबाती रायडू
आल राउंडर; रवींद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या
गेंदबाज;राशिद खान,दीपक चाहर,मोहम्मद शमी,राशिद खान
GT vs CHE TATA IPL, 2023 विशेषज्ञ सलाह:
इस पिच पर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है।शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़ ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
GT vs CHE TATA IPL, 2023 संभावित विजेता:
CHE टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Liv