पीएसएल में धूम मचाने के बाद अब इस बड़ी लीग में धूम मचाएंगे Babar Azam, जानिए किस टीम ने किया शामिल

0
1


पाकिस्तान की मौजूदा क्रिकेट टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)के फैंस के लिए बड़ी खुशशबरी सामने आई है. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अब पीएसएल में धूम मचाने के बाद लंका प्रीमियर लीग में भी नज़र आने वाले है. गौरतलब है कि आईपीएल के बाद श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन होने वाला है. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी अपने बल्ले का जादू दिखाएंगे. बाबर आज़म को अपनी टीम में शामिल करने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी ने खुशी ज़ाहिर की है. बाबर आज़म के अलावा पाकिस्तान के कई धुरंधर लंका प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरेंगे.

smith 5

गौरतलब है कि इस सीज़न लंका प्रीमियर लीग में पहली बार कोलंबो स्ट्राइकर अपना पर्दापण कर रही है. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी अपना जलवा दिखाएंगे. बाबर आज़म का टेस्ट और वनडे के साथ टी-20 में भी शानदार रिकॉर्ड है और शायद इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के बाद खुशी भी ज़ाहिर की है. बाबर आज़म ने 104 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 41.49 की औसत के साथ 3485 रन बनाए हैं. उनके शानदार रिकॉर्ड की बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर ने उन्हें टीम में शामिल करने के बाद खुशी ज़ाहिर की है.

खुशी से झूम उठे टीम के मालिक

कोलंबो स्ट्राइकर के मालिक सागर खन्ना टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद अपनी खुशी को ज़ाहिर किया.

“उन्होंने कहा. इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बाद मैं काफी खुश हूं. हमें अपने 4 आइकॉन खिलाड़ियों को शामिल करने पर खुशी है. हमने एक मज़बूत कोर ग्रुप बनाया है. जिसके चारों ओर हम सीज़न के लिए एक ज़बरदस्त टीम बनाएंगे. इन सुपरस्टारों के साथ हम एक शानदार टीम बनाने की राह पर हैं.”

बाबर के अलावा ये सितारे भी शामिल

smith 6

गौरतलब है कि कोलंबो स्ट्राइकर टीम में बाबर आज़म के अलावा पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ नसीम शाह, चमीका करुनारत्ने के अलावा आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले मथीशा पथिराना जैसे बेहतरीन खिलड़ियों को शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि लंका प्रीमियर 31 जुलाई से दस्तक देने के लिए तैयार है. जिसका फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा. इम चार बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बाद कोंलबो स्ट्राइकर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकता है.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here