नीतीश राणा पर BCCI ने लगाया बैन, उम्र में की थी हेराफेरी, अब गंभीर के बाद KKR को फिर बनाएंगे चैंपियन!

0
3


05

नीतीश राणा आईपीएल 2023 के पहले 6 सीजन में 300 से अधिक रन बनाने में सफल रहे थे. 2016 में उन्होंने सबसे कम 104 रन बनाए थे. इसके बाद 2017 में 333, 2018 में 304, 2019 में 344, 2020 में 352, 2021 में 383 और 2022 में 361 रन बनाने में सफल रहे थे. नीतीश के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 174 मैच में 29 की औसत से 4267 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. स्ट्राइक रेट 137 का है. वे 220 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं. (AP)



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here