“दोस्त की पीठ में छूरा घोपा है…”, रोहित ने अपने ही जिगरी दोस्त को प्लेइंग-XI से किया बाहर, तो भड़के फैंस ने कप्तान को किया जमकर ट्रोल

0
4


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा (2nd ODI) मुकाबला आज यानि 19 मार्च को विशाखापट्टनम स्टेडियम तोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

वहीं रोहित शर्मा ने दूसरे मुकाबले से शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया है. जबकि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को दूसरे वनडे से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रोहित के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ईशान को किया बाहर

ENG vs IND 2022
Ishan and Rohit Sharma

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कप्तानी करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया जबकि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में खुद रोहित ने जगह ले ली.

ईशान को दूसरे वनडे से बाहर किए जाने पर फैंस का काफी नजर आ रहे हैं. हालांकि किशन को पहले मुकाबले में शामिल किया गया था, लेकिन वह 3 रन ही बना सके. ईशान किशन के समर्थकों का मानना है कि उन्हें और मौका दिया जाना चाहिए था.

एक फैंस ने रोहित पर गुस्सा निकालते हुए ट्विटर पर लिखा कि आपको ईशान किशन को बाहर निकालने पर शर्म आना चाहिए, वहीं दूसरे यूजर ने मीम्स के जरिए अपनी बात जाहिर करते हुए कहा ‘‘वाह मित्र क्या क्या मित्रता निभाई हैं.”

सोशल मीडिया पर फैंस ने हिटमैन पर निकाला गुस्सा

यह भी पढ़ें: VIDEO: बोल्ड करने के बाद घमंड में आए राशिद खान, लाइव मैच में राइली रुसो के साथ हुई जमकर लड़ाई, तो अंपायर को मामला कराना पड़ा शांत





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here