दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हराना नामुमकिन! विशाखापत्तनम में भारत का बोलबाला, रोहित करेंगे वापसी

0
45


हाइलाइट्स

विशाखापत्तनम में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे
भारत का राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत के साथ शुरुआत की. भारत ने पहले वनडे में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. शुरुआत में टीम इंडिया के विकेट काफी जल्दी गिरे. लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने वापसी कर बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. उनका साथ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिया. भारत अब अगला मुकाबला (19 मार्च) को विशाखापत्तनम के एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है.

भारतीय टीम ने इस मैदान पर 9 वनडे मुकाबले खेलें हैं, जिसमें से उन्हें 8 बार जीत मिली है. इस मैदान पर भारत का एक मैच ड्रॉ रहा है, जो साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. भारत का यह रिकॉर्ड देख कंगारू टीम जरूर परेशान होगी. 13 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम इस मैदान पर आमने-सामने होगी. साल 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर 5 विकेट से हराया था.

तंज कस रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर ने की बोलती बंद, दिग्गज बोले- ‘बाप-बाप होता है बेटा-बेटा’

भारतीय खिलाड़ियों का रहा है शानदार रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने यहां 6 मैचों में कुल 556 रन बनाए हैं. जिनमें कुल 3 शतक शामिल है. रोहित शर्मा यहां 6 मैचों में 342 रन बना चुके हैं. पिछले मैच में वो नहीं खेले थे. वह दूसरे वनडे में वापसी करेंगे. गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने यहां 3 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए है.

केएल राहुल ने मैच के बाद किया रणनीति का खुलासा, बोले– मेरा और जडेजा का यही मकसद था कि…

दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

Tags: IND vs AUS, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here