डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 5 हार के बाद चखा जीत का स्वाद

0
1


हाइलाइट्स

दिल्ली ने अपने घर में कोलकाता नाइटराइडर्स को पराजित किया
लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली के लिए वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार आईपीएल 2023 की पहली जीत नसीब हो गई. लगातार 5 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर में शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही. डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 28वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से पराजित किया. दिल्ली की जीत में उसके गेंदबाजों के बाद कप्तान डेविड वार्नर भी हीरो रहे. दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसकी वजह से कोलकाता की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.

कोलकाता की ओर से रखे गए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. वॉर्नर ने मौजूदा सीजन में चौथी बार पचासा जड़ा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 38 के कुल स्कोर पर उसे पहला झटका लगा. ओपनर पृथ्वी शॉ लगातार छठे मैच में फ्लॉप रहे. पृथ्वी को 13 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया. मिचेल मार्श भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वह भी 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. विकेटकीपर फिलिप साल्ट ने भी निराश किया. साल्ट को अनुकूल रॉय ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन की राह दिखाई. मनीष पांडे सेट होने के बावजूद 21 रन बनाकर आउट हुए. अनुकूल ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. अमन खान को नीतीश राणा ने खाता खोले बगैर पवेलियन लौटाया. अक्षर पटेल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें:सुनील गावस्कर ने रातोंरात स्टार बने रिंकू सिंह को दी चेतावनी, बोले – बुरे वक्त में…

2 देशों के लिए ठोके शतक, अचानक क्रिकेट छोड़ने का लिया फैसला, नस्लवाद का लग चुका है आरोप

रोहित पीछे, डेविड वॉर्नर आगे
डेविड वॉर्नर आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 32 पारियों में अभी तक 1040 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने 26 पारियों में रोहित के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

जेसन रॉय ने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. कोलकाता ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिसकी वजह से उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई. केकेआर ने पहली बार जेसन रॉय और लिटन दास से ओपनिंग कराई लेकिन लिटन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. जेसन रॉय ने 39 गेंदों पर 43 रन बनाए वहीं लिटन 4 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर के 3 बैटर ही दहाई का आंकड़ा छू सके. आंद्रे रसेल ने जरूर आखिरी में आकर कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रसेल ने 31 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए.

आंद्रे रसेल ने कुलदीप यादव के एक ओवर में जड़े लगातार 3 छक्के
पावर हिटर आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में कुलदीप यादव की गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लंबे समय बाद मैदान पर उतरे अनुभवी पेसर इशांत शर्मा, एनरिक नॉर्किया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. मुकेश कुमार के खाते में एक विकेट गया. दिल्ली ने अपने सातवें मुकाबले में 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी वहीं केकेआर की भिड़ंत 23 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी.

Tags: Andre Russell, David warner, Delhi Capitals, IPL 2023, Ishant Sharma, Jason Roy, Kolkata Knight Riders, Kuldeep Yadav, Prithvi Shaw



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here