PKBS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL 2023 का बिगुल बज चुका है. इस टी20 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला पंजाब क्रिग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच जीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज यानि 1 अप्रैल को 3: 30 बजे शुरू होने जा रहा है. लेकिन इस मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए. टॉस का सिक्का शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और नीतीश राणा (Nitish Rana) की मौजूदगी में उछाला गया, लेकिन सिक्का कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में गिरा और टॉस जीतकर कप्तान नीतीश राणा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
PKBS vs KKR: टॉस जीतकर कोलकाता ने चुनी पहले गेंदबाजी
इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को हराकर आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. लेकिन इस मैच से पहले फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है.
तो आपको बता दें कि शाहरूख खान की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें KKR ने 20 मैच में जीत और सिर्फ 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा.
जबकि PBKS को 10 में जीत और 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं ऐसे में शिखर धवन इस मुकाबले को जीतकर केकेआर को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं.
PKBS vs KKR: दोनों टीमें की प्लेइंग-11
पंजाब क्रिंग्स प्लेइंग-11: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह (W), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (W), मनदीप सिंह, नितीश राणा (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े: मातम में बदली गुजरात टाइटंस की पहली जीत, IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हुआ यह मैच विनर खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह