टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, रोहित शर्मा ने प्लेइंग-XI से इन 2 खिलाड़ियों को किया बाहर

0
7


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा (2nd ODI) मुकाबला आज यानि 19 मार्च को विशाखापट्टनम स्टेडियम तोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. इस मैच  के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) टॉस के लिए मैदान पर एक साथ नजर आए. दोनों कप्तानों के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. दोनों कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जो कि ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IND vs AUS: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

Image
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वह पहले मैच में अपने साले की शादी के चलते हिस्सा नहीं बन पाए थे. जिनकी गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभालते हुए टीम को पहले वनडे में जीत दिलाई थी.

अब ऐसे में सारा दारोमदार हिटमैन पर होगा कि वह इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज को भी अपने नाम करें. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

फिलहाल बात करें टॉस की तो इसके लिए दोनों कप्तान विशाखापट्टनम के स्टेडियम में उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

दूसरे वनडे में प्लेइंग-XI से इस खिलाड़ी किया बाहर

Rohit Sharma not happy with Shardul Thakur after pacer concedes two fours after picking two wickets in an over - India Today

दूसरे मुकाबले में कप्तानी करने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. जिसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में खुद रोहित ने जगह ली है. जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया है. क्योंकि अक्षर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ऱोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (c), मार्नस लाबुसेन, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

यह भी पढ़ें: VIDEO: केएल राहुल ने पहले ODI में खेली साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ कवर ड्राइव, शॉट देखकर विराट-बाबर को हो जाएगी जलन



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here