हाइलाइट्स
ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न नहीं मनाते हैं एमएस धोनी
ट्रॉफी अपने पास नहीं रखने के कारण का किया खुलासा
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने भारत को 2 विश्व कप जिताए. पहले ऐसा करने में कोई भी भारतीय कप्तान कामयाब नहीं हुआ है. आईपीएल में आज भी धोनी अपनी बेहतरीन कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक 4 खिताब जिताए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि धोनी किसी भी टूर्नामेंट को जीतने के बाद अपने पास ट्रॉफी क्यों नहीं रखते हैं.
आपने यह अक्सर देखा होगा कि महेंद्र सिंह धोनी, जब भी किसी टूर्नामेंट को जीतते हैं तो वह अपने पास ट्रॉफी नहीं रखते. वह या तो अपनी टीम के किसी जूनियर खिलाड़ी को ट्रॉफी देते हैं या फिर किसी सीनियर को. लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.दरअसल, धोनी ने एक इवेंट में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था,” आपको नहीं लगता कि यह गलत है. क्योंकि यहां पूरी टीम खेलती है. लेकिन ट्रॉफी कप्तान के हाथों में दी जाती है.”
5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में खाएं हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में सभी भारतीय, 1 नाम पर नहीं होगा यकीन
टूर्नामेंट जीतने के बाद सेलिब्रेशन से दूर क्यों रहते हैं धोनी, क्यों नहीं रखते अपने पास ट्रॉफी?
धोनी ने आगे कहा,” जीत एंजॉय करने का यह मतलब नहीं कि आप ट्रॉफी लेकर ही जश्न मनाए. ऐसा नहीं है कि हमें सेलिब्रेशन पसंद नहीं है. हमें है, लेकिन हम चाहते हैं कि टीम का एनवॉयरमेंट जितना सिंपल हो सके. हम लोग उतना सिंपल बनाने की कोशिश करते हैं.” धोनी का यह जवाब बेहद ही दिल छूने वाला था. शायद यही वजह है कि धोनी के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में करोड़ो की संख्या में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 15:55 IST