Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर उतरे। इस मैच में भारत की टीम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। मेंहमान टीम के गेंदबाजो ने भारतीय टीम के बल्लेबाजो की हालात इतनी खराब कर दी कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ड्रसिंग रूम में मुंह छुपाना पड़ रहा है। इसका अंदाजा आप खुद वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Rohit Sharma ने खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन से छुपाया मुंह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला एकतरफा हो गया है। इस मुकाबले में भारत की टीम बल्लेबाजी लाईन की पोल खुल गई। कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की आंधी में पूरी टीम इंडिया हवा के झोंके की तरह उड़ गई। भारत की पूरी टीम महज 26 ओवर ही खेल सकी और 117 रन बनाकर मैदान पर ही घुटने टेक दिए। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन (Rohit Sharma) बल्लेबाजो के शर्मनाक प्रदर्शन को देख कैमरे में मुंह छिपाते हुए कैद हो गए है। दरअसल, कंगारू टीम एक-एक कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे थे। तभी कप्तान रोहित शर्मा डगआउट की बालकनी में सिर के ऊपर पहने जाने वाली कैप से मुंह छुपाने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान रोहित शर्मा काफी ज्यादा निराश और परेशान भी नजर आ रहे थे।
भारतीय टीम की खराब हालत देख मुँह छुपाते हुए नज़र आए रोहित शर्मा pic.twitter.com/DvuQhBXejr
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) March 19, 2023
टीम इंडिया की शर्मनाक बल्लेबाजी
टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (IND vs AUS) की पारी बेहद खराब रही। दोनों ओपनर खिलाड़ियों को मिचेल स्टार्क ने महज 32 के स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद क्रीज पर आए मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव को स्टार्क ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू आउट किया। सूर्या शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
वहीं इसके बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली के बल्ले से आए। वहीं अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद वापसी लौटे। मिचले स्टार्क ने इस मुकाबले में 6.60 की शानदार इकॉनोमी रेट से 53 रन खर्च कर टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों का शिकार किया। वहीं भारत ने निर्धारित 50 ओवरो में कंगारू टीम के सामने 118 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़े: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी देख खुशी से चौड़े हुए ससुर सुनील शेट्टी, आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कह दी कड़वी बात