शेन वार्न (Shane Warne) की मौत बीते साल थाईलैंड में संधिग्ध परिस्थतियों में हो गई थी. वार्न ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को आईपीएल चैंपियन बनाया था. 2009 में छोटी सी बात पर भारत के वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज ने उनकी शिकायत फ्रेंचाइजी मालिक से कर दी थी.