महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का रोमांच दिन-बा-दिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज मुकाबलों में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच 16 मार्च को खेले गए मैच में भी एक मजेदार ओवर देखने को मिला। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज तनुजा कंवर ने शानदार अंदाज में शेफाली वर्मा को क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेजा। वहीं, अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
WPL 2023: Shafali Verma ने पहले जड़ा छक्का फिर खोया विकेट
16 मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस कैप्सी और मेग लेनिंग की पारी के बूते गुजरात ने 148 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, शेफाली वर्मा ने टीम की पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी और ये शॉट खेलने के दो गेंद बाद ही आउट हो गईं।
तनुजा ने शेफाली से लिया बदला
दरअसल, दिल्ली की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए तनुजा कंवर आईं। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद फेंकी जो डॉट रही। इसके अगले गेंद पर शेफाली ने लॉन्ग ऑन की दिशा से गगनचुंबी छक्का जड़ा। फिर अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बन सका। इसकी अगली बॉल यानी पांचवीं गेंद पर कंवर ने चतुराई दिखाते हुए उन्हें बोल्ड किया। हुआ ये कि उन्होंने बल्लेबाज को यॉर्कर गेंद करवाई। जिसपर वर्मा ने रूम बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की। मगर गेंद बल्ले से लगकर पैड्स को हिट करने के बाद स्टंप्स पर जा लगी। परिणामस्वरूप, दिल्ली की युवा खिलाड़ी को महज 8 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौटना पड़ा।
GG vs DC: Shafali Verma के विकेट का वीडियो:
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 16, 2023
यह भी पढ़ें: “अडानी की इज्जत बचा ली”, 2 विदेशी बल्लेबाजों ने दिल्ली की कुटाई कर बचाई गुजरात की लाज, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़