चेपॉक में घिरेगी चेन्‍नई! CSK के लिए काल बनेगा GT का ये गेंदबाज, दिग्‍गज ने धोनी को किया सावधान

0
2


हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 का पहला क्‍वालीफायर आज खेला जाएगा
अपने होम ग्राउंड में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 के पहले क्‍वालीफायर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल की रिकॉर्ड बुक में हार्दिक पंड्या की टीम के सामने महेंद्र सिंह धोनी की यलो आर्मी कहीं नहीं टिकती है. इन दोनों टीमों के बीच लीग में अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें हर बार माही की टीम को मात मिली है. अहम मुकाबले से पहले विस्‍फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि लेग स्पिनर राशिद खान चेन्‍नई के खिलाफ गुजरात के ट्रंप कार्ड साबित होंगे. वीरू का मानना है कि राशिद चेपॉक में स्पिन के अनुकूल सतह पर गुजरात के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्‍स ने इस सीजन में अपने होम ग्राउंड चेपॉक में 7 मैच खेले हैं. हालांकि, हर मुकाबले में पिच ने अलग-अलग तरह से व्‍यवहार किया है. सीएसके के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसका जिक्र कर चुके हैं. ऐसे में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि मंगलवार को होने वाले पहले क्‍वालीफायर में पिच का रंग-ढंग कैसा होगा. अगर पिच को सपाट बनाया जाता है तो स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी. चेन्‍नई के पास महेश थीक्षाना, रविंद्र जडेजा और मोईन अली के रूप में अच्‍छे स्पिनर मौजूद हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के तरकश में सदाबहार राशिद खान और नूर अहमद हैं.

‘जरूरत पर निकालते हैं विकेट’
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि राशिद खान चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए तुरुप का इक्का हैं. गुजरात को जब भी विकेट की दरकार होती है हार्दिक अफगानी स्पिनर को गेंद थमा देते हैं.

CSK vs GT: शुभमन गिल के बल्ले को चेपॉक में लग जाती है जंग, ऋतुराज CSK को जीत दिलाकर ही मानेंगे!

सहवाग ने कहा, पंड्या ने लीग में अब तक जिस तरह राशिद खान का उपयोग किया है, वह भी सराहनीय है. राशिद को साझेदारी तोड़ना पसंद है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वह इस सीजन के सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि राशिद खान और गुजरात टाइटंस के ही मोहम्‍मद शमी 14 मैचों में 24-24 विकेट लेकर लीग में लीग में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. हार्दिक पंड्या के दोनों गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Rashid khan, Virendra sahwag



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here