”चेन्नई को मुंबई से भी बुरी तरह हराएंगे”, फाइनल में पहुंचने के बाद घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, धोनी को दी खुली चेतावनी

0
4


हार्दिक पांड्या: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गुजरात टाइटंस पहले धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली और MI 171 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से गुजरात ने यह मुकाबला 62 रनो से जीतकर फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खुशी का इजहार करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

No description available.

आईपीएल 2023 के फाइनल मे  पहुंचने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज गिल की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्हें भविष्य में फ्रेंचाइजी का सुपरस्टार बता दिया है. उनका मानना है कि नोकआउट मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया. हार्दिक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

”मुझे लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पीछे काफी मेहनत है. वे अभ्यास करते रहते हैं, जो दर्शाता है. मुझे लगता है कि वह (गिल) जिस स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ चल रहे हैं वह अद्भुत है. आज की पारी बेहतरीन में से एक थी, वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे. ऐसा लगा कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह मार रहा है.

वह अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सुपरस्टार होगा. मेरी उनसे बातचीत होती है, मैं कोशिश करता हूं कि लोग मेरी ऊर्जा को खिलाएं. हर कोई अपनी जिम्मेदारी लेता है. (राशिद पर) मुझे लगता है कि हमने उसके बारे में काफी बात कर ली है. जब टीम मुश्किल स्थिति में होती है तो मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं.  हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी, अपना 100 फीसद देना होगा. नॉकआउट किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हूं.”

शुभमन गिल रहे GT की जीत के हीरो

शुभमन गिल

इस (GT vs MI) मुकाबले में मुंबई की टीम पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पुरी तरह से भारी पड़े. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को इस मैच से दूर सा कर दिया. यही कारण रहा कि मुंबई को इस मैच में गिल की दमदार बल्लेबाजी के सामने हार का सामना करना पड़ा. गिल ने इस मैच में 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के सम्मान से भी नवाजा गया.

यह भी पढ़े: शुभमन के तूफान के बाद मोहित के पंजे में फंसकर मुंबई ने तोड़ा दम, 8 करोड़ी खिलाड़ी की गलती ने रोहित ने छीना फाइनल का टिकट



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here