रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जमाया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गुजरात ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद बैंगलौर के कोच संजय बांगड़ ने की है. इस खबर से टीम इंडिया को आने वाले WTC फाइनल के लिहाज़ से बड़ा झटका लग सकता है. कोच ने विराट कोहली की चोट पर खुलकर चर्चा की है.
उसे घुटने में चोट लगी है-बांगड़
मैच के बाद, टीम के कोच संजय बांगड़ ने विराट कोहली की चोट पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया
“हां, विराट को घुटने में चोट है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गंभीर है. चार दिन के अंदर 2 लगातार शतक जड़ना छोटी उपलब्धि नहीं है. विराट ऐसे खिलाड़ी है जो अपना योगदान बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी देते हैं. कोहली कुछ दिन पहले 40 ओवर और आज 35 ओवर के लिए मैदान पर मौजूद थे. वह अपना बेस्ट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की यह चोट ज्यादा गंभीर है”.
विराट ने जमाया था शतक
विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जमाया था. उन्होंने अपने बल्ले से विराट पारी खेली थी. वहीं इस मैच से पहले उन्होंने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं इस मैच में भी उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया. विराट ने 61 गेंद में 101 रन की पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 13 चौके शामिल थे. विराट ने इस दौरान लगभग 165 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि गुजरात ने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उसे प्ले ऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी