आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइंटस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लागातार तीसरी बार सीएसके को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने जीत का साथ शानदार आगाज किया। वहीं सीएसके की बहुत खराब शुरूआत हुई। गुजरात ने इस मुकाबले में सीएसके की टम को 5 विकेट से मात दी। इसी कड़ी में कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने हार के बाद प्रेजेंटेशन अंटेंड की। इस दौरान वह हार का ठीकरा खराब गेंदबाजी पर फोड़ते हुए नजर आए और उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाम के जमकर कसीदे पढ़े।
सीएसक को पहले ही मुकाबले में गुजरात से मुंह की खानी पड़ी है। इस मैच में जहां गेंदबाजो ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से टीम के लिए शानदार लक्ष्य रखा वहीं गेदंबाजो ने इस लुटाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। सीएसके गेंदबाज इस मुकाबले में बड़ी बुरी तरह से पिटाई खाते हुए नजर आए। इसी पर माही (MS Dhoni) का गुस्सा जगजाहिर हो गया। उन्होंने गेंदबाजो को लेकर एक बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि,
“हम सभी जानते थे कि ओस पड़ेगी। हम बल्लेबाजों के साथ कुछ और कर सकते थे। ऋतुराज (गायकवाड़) शानदार था, वह गेंद को अच्छी तरह से टाइम करता है और उसे देखना अच्छा लगता है। जिस तरह से वह अपने विकल्प चुनते हैं, यह देखना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि युवाओं के लिए आगे आना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि राज (हैंगरगेकर) के पास गति है और समय के साथ उन्हें गेंदबाज मिल जाएगा।
आगे जाकर वह गेंदबाज बेहतर होंगे, नो-बॉल एक ऐसी चीज है जो आपके नियंत्रण में है, इसलिए आपको उस पर काम करने की जरूरत है। मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज बेहतर विकल्प होंगे इसलिए मैं उनके साथ आगे बढ़ा। शिवम एक विकल्प था, लेकिन कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों के साथ सहज महसूस कर रहा था।”
5 विकेट से मिली करारी हार
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर माही (MS Dhoni) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने गुजरात के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का बनाने में गायकवाड़ ने 92 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन, गिल की 63 रनों की विस्फोटक पारी ने ऋतुराज की पारी पर पानी फेर दिया। अंत के ओवर में 4 बॉल शेष गुजरात ने सीएसके को 5 विकेट से सीजन की पहली मात दी।