इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और पीछले वर्ष की आईपीएल विजेता गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार की शाम 07:30 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम यानि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही दर्शक जियो सिनेमा पर भी इस मुकाबले का प्रसारण देख पायेंगे।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने उतरेगी। विश्व के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आयेंगे। पिछले वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स कुछ ख़ास प्रभाव नहीं दिखा पाई थी और वो अंक तालिका में दस टीमों में नवें पायदान पर रही थी। इस आईपीएल सत्र को धोनी का आखिरी आईपीएल सत्र कहा जा रहा है, हालांकि महेन्द्र सिंह धोनी या चेन्नई सुपर किंग्स ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
आईपीएल में चेन्नई की शुरुआत होने से पहले ही काइल जैमीसन बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह टीम ने सिसंडा मागला को टीम के साथ जोड़ा है। गुजरात जहां अपने पहले ही आईपीएल सत्र में विजेता बन चुकी है वहीं, चेन्नई को सबसे ज्यादा फैन्स का प्यार पाने वाली टीम कहा जाता है। चेन्नई का क्रेज इस बात से समझा जा सकता है कि चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट महज 20 मिनटों में सोल्ड आउट हो गई। दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन गेंदबाजी सीएसके की कमजोर कड़ी रही हैं। इस आईपीएल सत्र में ड्वेन ब्रावो सीएसके की जर्सी में दिखाई नहीं देंगे। उनकी अनुपस्थिति में ड्वेन प्रीटोरियस और बेन स्टोक्स पर डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी होगी। दोनों टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना आगाज़ जीत के साथ करना चाहेंगे।
Related News