GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। 26 मई को मौजूदा संस्करण का दूसरा क्वालिफ़ायर मुकाबला होगा। जिससे फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम खुलासा हो जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच ये भिड़ंत होगी। जिसको जीतने के लिए दोनों टीमें जमीन-आसमान एक कर देगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस क्लैश के लिए मुंबई की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
GT vs MI: ये हो सकती है सलामी जोड़ी
मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा आएंगे। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 15 मुकाबलों में उनके बल्ले से दो ही अर्धशतक आए हैं। उन्होंने अब तक 324 रन बनाए हैं। इसलिए वह गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के सामने अच्छी पारी खेलने का प्रयास करेंगे। उनके जोड़ीदार ईशान किशन होंगे। ईशान एमआई के दूसरे प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 मैच में 454 रन ठोके हैं। जिसमें से तीन अर्धशतक है। हालांकि, पिछले मैच में ये सलामी जोड़ी फ्लॉप रही थी। ऐसे में अब इससे शानदार पारी की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कैमरन ग्रीन को जगह मिल सकती है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार आ सकते हैं। पिछले मैच में वह चौथे नंबर पर उतरे थे लेकिन इस नंबर पर वह अच्छी पारी नहीं खेल सके और 33 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।
एलिमिनटेर मैच में कैमरून एमआई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा दिखाई दे सकते हैं। वहीं, अगर निचले क्रम की बात करें तो टिम डेविड और नेहाल वढेरा फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। नेहाल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
GT vs MI: ऐसे हो सकता है गेंदबाजी विभाग
आखिरी में बात करें मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल दिखाई दे सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था। इसी बीच आकाश मधवाल विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे थे। उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल की थी। उनका इकानॉमी रेट 1.4 रहा था। क्रिस जॉर्डन ने दो ओवर में 3.5 के इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटकाई। पीयूष चावला के हाथों में भी एक सफलता लगी।
GT vs MI: गुजरात के खिलाफ मुंबई की संभावित-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शोकीन, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।