गुजरात टाइटन्स (GT) के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई कर रहे थे. 15वें ओवर में साफ हो गया था कि गुजरात मुंबई के सामने बड़ी चुनौती पेश करेगा. गुजरात ने भले ही 200 रन की चुनौती पेश की हो, लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में कई बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है, लेकिन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अपनी ही टीम को नुकसान पहुंचाया. जॉर्डन द्वारा किशन को जानबूझकर नहीं, बल्कि अनजाने में घायल किया गया था.
16वें ओवर में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन को अचानक ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा. हुआ यूं कि किशन ओवर खत्म होने के बाद दूसरे छोर पर जा रहे थे. वहीं, क्रिस जॉर्डन उन्हें क्रॉस कर आगे बढ़ गए, लेकिन जॉर्डन ध्यान नहीं दे रहे थे. वहीं, कैप लगाते वक्त जॉर्डन का हाथ ईशान किशन की आंख पर लग गया, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई. इसके बाद किशन तुरंत मैदान से चले गए. उनकी जगह विष्णु विनोद ने मुंबई इंडियंस के लिए बाकी ओवरों में विकेटकीपिंग की. इसके बाद ईशान मैच में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर पाए.
आधिकारिक तौर पर किशन की आंख में लगी चोट के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग नहीं की. इसके बजाय, नेहल वढेरा ने रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे. इस दौरान कैमरून ग्रीन भी बल्लेबाजी करते हुए गेंद लगने से चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर चले गए, लेकिन तिलक वर्मा 14 गेंद पर 43 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद ग्रीन मैदान पर लौटे.
Related News