भारत के इस उभरते तेज गेंदबाज को शुरुआत में लोगों ने क्रिकेट को छोड़कर ऑटो ड्राइवर बनने के ताने दिए थे. इस गेंदबाज की गलती ये थी कि उसने गेंदबाजी के दौरान एक मैच में 2 बीमर फेंक दिए थे. इसके बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. लेकिन बाहरी चीजों को नजरअंदाज करते हुए दाएं हाथ का यह पेसर आज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गया है.