“क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में”, शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 129 रन जड़कर लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

0
1


GT vs MI: 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन कर शानदार शतक जड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दूसरा क्वालिफ़ायर मैच खेला गया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद गिल ने शतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 233 रन तक पहुंचाने में मदद की। उनकी इस पारी से फैंस खासा प्रभावित हुए और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

Table of Contents

Shubman Gill (शुभमन गिल)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का दूसरा क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने शतकीय पारी खेल 215 के स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों पर 129 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने सात चौके और दस छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बूते गुजरात ने मुंबई को 234 रन का टारगेट दिया। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 18 रन, साई सुदर्शन ने 43 रन और हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाए। हालांकि, फैंस शुभमन की बल्लेबाजी से बेहद खुश हुए और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

फैंस ने की शुभमन गिल की शतकीय पारी की तारीफ

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here