कैरेबियाई दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया को घर में चखाया मजा, फिर बेटी का नाम रखा था ‘सिडनी’, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

0
7


हाइलाइट्स

ब्रायन लारा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं.
उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 1993 में जड़ा था.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया टीम का क्रिकेट जगत में लंबे समय से बोलबाला रहा है. इस टीम को उसके ही घर में टक्कर देना पहाड़ चढ़ने जैसा है. लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे आए जिन्होंने इस टीम के अंदर अपना खौफ पैदा कर दिया. उनमें से एक नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का भी था. इस नाम से हर कोई वाकिफ है. बल्लेबाजी में किसी भी बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो ब्रायन लारा (Brian Lara) का नाम दिख ही जाता है.

ब्रायन लारा ने साल 1993 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मजा चखाया था. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में टक्कर हो रही थी. मेजबान टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 503 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 606 रन बनाए. जिसमें ब्रायन लारा की 277 रन की विशाल पारी भी शामिल थी. उस दिन लारा को आउट करना नामूमकिन सा नजर आ रहा था. सिडनी में उनका पहला टेस्ट शतक था. इस दौरान उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका, वह एक रन आउट का शिकार हो गए थे.

बेटी का नाम रख दिया ‘सिडनी’

विराट करियर में बनाएंगे कितने शतक, खूंखार गेंदबाज ने बता दिया नंबर, सचिन छूट जाएंगे बहुत पीछे

ब्रायन लारा का सिडनी में पहला टेस्ट शतक बेहद खास रहा था. जिसकी यादों को ताजा रखने के लिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही सिडनी रख दिया. कैरेबियाई दिग्गज ने उस दिन 372 गेंद में 38 चौके लगाकर 277 रन की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया था. इसके बाद वह एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाते गए.

Tags: Brian Lara, West indies



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here