केएल राहुल तोड़ेंगे मेरी 175* रन की पारी का रिकॉर्ड – क्रिस गेल

0
3


धाकड़ कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 साल पहले 66 गेंदों में 13 चौकों और 17 छक्कों की बदौलत 175 रन बनाए थे। यह आज भी किसी भी खिलाड़ी द्वारा टी20 क्रिकेट में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। मगर गेल ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) उनका यह कीर्तिमान ध्वस्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: चोटिल विल जैक्स की जगह RCB ने अपने खेमे में शामिल किया न्यूजीलैंड का धाकड़ खिलाड़ी

43 साल के गेल से जियो सिनेमा पर एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि आईपीएल में उनके 175* रन का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है? इसपर, उन्होंने कहा, “केएल राहुल।”

आपको बता दें कि गेल आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा थे और उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह तूफानी पारी खेली थी। गेल ने मैच में बतौर ओपनर उतरने के बाद पुणे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की।

आरसीबी ने इस मैच में 263/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पुणे की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी और आरसीबी ने यह मुकाबला 130 रन से जीता था।

रोहित की रणनीति से दूसरे मैच में हुआ बड़ा उलटफेर – VIDEO

आईपीएल का पहला ख़िताब किसने जीता था?

राजस्थान रॉयल्स



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here