बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच आईपीएल के मैच नंबर 26 के दौरान, केएल राहुल फिर से बल्ले से कुछ बड़ा धमाका करने में विफल रहे. इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने राहुल की कड़ी आलोचना की.
कमेंट्री करते समय, पीटरसन ने कहा, “केएल राहुल को पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते देखना सबसे ज्यादा बोरिंग चीज है, जिससे कभी मैं भी गुजरा हूं.”
Also Read: | IPL 2023, PBKS vs RCB: क्या कहती है मोहाली की पिच? संभावित प्लेइंग इलेवन और वेदर रिपोर्ट समेत पढ़िए पूरा मैच प्रीव्यू
केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीज़न में रनों के हिसाब से धीमे रहे हैं. बता दें कि बुधवार को उनकी पारी के दौरान आरआर के फील्डर्स ने दो बार कैच टपकाए. उन्होंने अभी तक पिछले 6 मैचों में महज एक ही अर्धशतक लगाया है.
Also Read: | Watch – After Kaviya Maran, Arjun Tendulkar loses cool at a cameraman; video goes viral
Related News