केएल राहुल का कटेगा पत्ता, गिल के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, खुद हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले किया साफ

0
63


Hardin Pandya: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 17 मार्च को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से नहीं खेल पाएगें. ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardin Pandya) के कंधो पर होगी, वहीं टीम इंडिया कि सलामी जोड़ी को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. आखिर पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत कौन करेंगा. इसे लेकर पांड्या ने पुष्टि कर दी है.

ये सलामी जोड़ियां मैदान पर मचांएगी गदर

Table of Contents

image 2023 01 10t071454 1673315099

मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardin Pandya) ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पर चर्चा करते हुए नजर आएं. उन्होंने ये साफ कर दिया की पहले मुकाबले में टीम इंडिया के सुपरस्टार ईशान किशन और शानदार फॉर्म मे चल रहे शुभमन गिल पारी की शुरूआत करेंगे. वहीं पिच पर चर्चा करते हुए पांड्या  ने कहा कि ये मैच काफी चुनौतीपुर्ण होने वाला है, मैं इस मैदान पर पिछले सात सालों से खेल रहा हूं. यह पिच दोनो टीमों (Ind Vs Aus)के लिए मद्दगार साबित होनो वाली है.

केएल का बल्ला नही उगल रहा है आग

efbcd8ef55आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardin Pandya) पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं पांड्या टी-20 में भारत के नियामित कप्तान हैं. टी-20 विश्व कप के बाद सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को उप्कप्तान के पद से हटा दिया गया था. गौरतलब है कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में मौका दिया गया था लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे.

शुभमन और विराट बरपाएंगे कोहराम

Fmgr48nXwAEUCbcगौरतलब है कि टीम इंडिया के रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus)के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था. वहीं कोहली का फॉर्म वापस आ चुका है. कोहली अपनी विराट पारी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं,   शुभमन की बात करें ते उन्होंने साल 2022-23 में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ये सीरीज़ (Ind Vs Aus)भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. आने वाली विश्व कप का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ऐसे में टीम के सीनीयर बल्लेबाज़ कोहली को अपने रंग में आना पड़ेगा.

यह भी पढ़े: IND vs AUS Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Australia tour of India



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here