केएल राहुल अकेले पड़ेंगे कंगारुओं पर भारी, धोनी-युवराज से भी अधिक खतरनाक, बस कप्तान को करना होगा ये काम

0
116


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) आज से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने उतर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च शुक्रवार से होने जा रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. हालांकि पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. उनकी जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करते हुए दिखेंगे. मुंबई की पिच पर खूब रन बनते हैं. ऐसे में एक बार फिर यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

केएल राहुल के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है. उनसे वनडे के बाद टेस्ट टीम की उप-कप्तानी भी छीन ली गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच में मौका दिया गया, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद वे अंतिम मैच से बाहर कर दिए गए. अब मौजूदा वनडे सीरीज उनके लिए बड़ा मौका है. हार्दिक पंड्या ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के नहीं रहने पर शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करेंगे. ऐसे में अब राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा.

नंबर-5 पर रिकॉर्ड है दमदार
केएल राहुल को नंबर-5 पर मौका मिल सकता है. इस नंबर पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्होंने वनडे में नंबर-5 पर 16 पारियों में 51 की औसत से 658 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक ठोका है. 112 रन बेस्ट प्रदर्शन है जबकि स्ट्राइक रेट 102 का है. नंबर-5 पर 500 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की बात करें, तो केएल राहुल का स्ट्राइक रेट एमएस धोनी और युवराज सिंह से भी अधिक है. वे ओवरऑल दूसरे नंबर पर है. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव 106 के स्ट्राइक रेट के साथ नंबर-1 पर हैं.

भारत के वानखेड़े में आंकड़े डराने वाले, ऑस्ट्रेलिया ने बार-बार दिया दर्द, 10 विकेट से शर्मनाक हार भी मिली

एमएस धोनी का स्ट्राइक रेट 86 जबकि युवराज सिंह का 88 का है. 30 साल के केएल राहुल के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने 51 मैच की 49 पारियों में 45 की औसत से 1870 रन बनाए हैं. 5 शतक और 12 अर्धशतक ठोका है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

Tags: Australia, India vs Australia, KL Rahul, Team india



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here