काइल मेयर्स का विकेट चटकाने के लिए बेईमानी पर उतरे आर अश्विन

0
4


आर अश्विन: राजस्थान की टीम पहली बार अपने हॉमग्राउंड पर मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी थी। जहां कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। जहां केएल राहुल की टीम की पावरप्ले बेहद शर्मनाक शुरूआत हुई। दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और काइल मेयर्स एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आर अश्विन अपनी शर्मनाक हरकतो से बाज नहीं आ रहे है। आर अश्विन काइल मेयर्स को आउट करने के लिए बेईमानी पर उतर आए है। जिसका अंदाज आप इस वायरल वीडियो से देख कर लगा सकते है।

Screenshot 691

राजस्थान की टीम को मैच में पहला विकेट हासिल करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही थी। कप्तान केएल राहुल के दो कैच छूठने के बाद पूरी की पूरी संजर् सैमसन एंड कम्पनी तिलमिलाई हुई थी। लेकिन, इसी बीच आर अश्विन बेईमानी करते हुए कैमरे में कैद हुए। दरअसल, पारी का 6वां ओवर चल रहा था। स्ट्राइक केएल राहुल के पास थी। इसी बीच उन्होंने पोइंट की तरफ एक शॉट खेला। शॉट क खेलते के साथ ही काइल मायर्स क्रीज से काफी ज्यादा बाहर आ गए थे।

इसी बीच फील्डर ने शानदार फिल्डिंग करते हुए जल्दी से नॉन स्टाइक एंड पर दे मारी। तभी मायर्स मायर्स वापसी क्रीज पर पहुंचने ही वाले थे। तभी आर अश्विन का हाथ विकेट में लग गया और गिल्लियो का कलर बदल गया और उन्होंने रन आउट की अपील कर दी। लेकिन, इसी बीच जब थर्ड अंपायर ने स्क्रीन पर दिखाया कि गेंद गिल्लियो में लगी ही नहीं थी। जिसके बाद अश्विन की आउट की अपील का अंपायर के द्वारा नकारा गया।

काइल मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन खिलाड़ी काइल मेयर्स शुरू में बल्ले से रन बनाने में जूझ रहे थे। गेंद उनके बल्ले से लगने का नाम  नहीं ले रही थी। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक ठोका। उन्होंने 40 गेंदो में अपना अर्धशतक बनाया। मेयर्स ने 42 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 3 गगन चुंबी छक्के शामिल रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here