Hardik Pandya: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन सीएसके बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया.
क्योंकि डेविड कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अच्छी शुरूआत दिला. लेकिन गायकवाड़ 60 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. इस दौरान उनके आउट होने पर विपक्षी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनका मजाक उडया. चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं क्या था यह पूरा मामला?
Hardik Pandya ने उड़ाया ऋतुराज का मजाक
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को जीवन दान मिला. उन्होंने इस खास मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिला. ऋतुराज इस मुकाबमें 44 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
लेकिन गायकवाड के पारी के 12वें ओवर के दौरान बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मोहित शर्मा का शिकार हो गए. उनके आउट हो जाने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनका मजाक उड़ाके हुए तालिया बजाई. जिसके बाद उनका अब उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यहां देखे वीडियो…
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 23, 2023