हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को खेला जाएगा पहला वनडे
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में पस्त करने के बाद टीम इंडिया ने वनडे के लिए भी कमर कस ली है. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में हार्दिक पंड्या पहले वनडे में टीम की अगुआई करेंगे. इस सीरीज में कंगारुओं पर 21 का आंकड़ा भारी पड़ सकता है. बात हो रही है शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की. इन दोनों ने अब तक भारत के लिए 21-21 वनडे खेले हैं. दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं.
केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किए गए ओपनर शुभमन गिल ने मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक ठोक दिया. गिल पिछले कुछ अरसे में ही वनडे के खतरनाक खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. शुभमन ने अब तक 21 वनडे में 73 से ज्यादा की औसत से 1254 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.80 का रहा है.
पिछले 4 मैचों में शुभमन गिल ने 476 रन बनाए. इसमें एक दोहरे समेत कुल 3 शतक शामिल हैं. गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 116 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदाराबाद में उन्होंने दोहरा शतक (208) जड़ दिया. कीवियों के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में शुभमन गिल ने एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 112 रन बनाए.
विराट करियर में बनाएंगे कितने शतक, खूंखार गेंदबाज ने बता दिया नंबर, सचिन छूट जाएंगे बहुत पीछे
IPL : कैप्टन कूल ने खोया आपा, मैदान पर किया जमकर हंगामा, भुगतनी पड़ी थी सजा
आग उगल रहे हैं सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 21 वनडे मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज है. मौजूदा वक्त में सिराज अपनी तेज रफ्तार गेंदों से आग उगल रहे है. ऑस्ट्रेलियाई बैटर के लिए उन्हें फेस करना आसान नहीं होगा. सिराज ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए. न्यूजीलैंड सीरीज में सिराज ने 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Mohammad Siraj, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 20:03 IST