ऑस्‍ट्रेलिया ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, रोहित शर्मा को स्मिथ ने दिए गहरे जख्म, भुलाना नहीं आसान

0
35


नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेला गया विशाखापत्‍तनम वनडे रोहित (Rohit Sharma) शर्मा एंड कंपनी के लिए बेहद शर्मानाक रहा. किसी ने भी यह उम्‍मीद नहीं की होगी कि भारत की टीम को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ेगी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है. चेन्‍नई में 22 मार्च को होने वाले मैच से सीरीज का नतीजा आएगा. इस मैच में कंगारू टीम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी स्‍टीव स्मिथ ने शायद कल्‍पना भी नहीं की होगी. स्मिथ ने रोहित शर्मा को इतने गहरे जख्‍म दिए है जिसे भूल पाना आसान नहीं है.

वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने भारत को मात देकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. विकेट और बाकी गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने के लिहाज से ऑस्‍ट्रेलिया को इससे बड़ी जीत नहीं मिली है. ऑस्‍ट्रेलिया को ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 234 गेंद बाकी रहते यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया की  गेंद के अंतर सहित विकेट के लिहाज से वनडे में सबसे बड़ी जीत अमेरिका के खिलाफ थी. उक्‍त मैच में कंगारुओं ने नौ विकेट और 253 रनों से अपने नाम किया था. हालांकि अगर बड़ी टीमों की बात की जाए तो ऑस्‍ट्रेलिया इससे पहले वेस्‍टइंडीज को 244 गेंद बाकी रहते नौ विकेट से मात दे चुकी है. अगर गेंदों के अंतर की बात नहीं की जाए तो कंगारू पहली भी भारत को 10 विकेट से मा दे चुके हैं.

रोहित नहीं भूल पाएंगे ये दर्द

भारत के लिए यह हार इतनी बड़ी है कि इसे भूला पाना भारत के लिए भी इतना आसान नहीं होने वाला है. मैच के बाद हिटमैन ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा. उन्‍होंने कहा कि हम इस पिच को पढ़ने में चूक गए. यही वजह है कि टीम इंडिया मैच में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. साल 2019 विश्‍व कप के बाद पहली बार भारत ने पावरप्‍ले में इतना खराब प्रदर्शन किया है. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में हार का ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने करार बदला लिया है. अब उनकी कोशिश चेन्‍नई वनडे जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने की होगी.

Tags: Cricket news, India vs Australia, Rohit sharma, Steve Smith



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here