रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 117 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए और लक्ष्य को 39 ओवर पहले ही हासिल कर लिया.
इससे पहले मेहमानों की तरफ से दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हौल लिया. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (51) और मिचेल मार्श (66) ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. याद हो कि भारत ने इससे पहले खेले गए सीरीज के प्रथम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पराजित किया था.
यह भी पढ़ें – दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में की 1-1 से बराबरी
कंगारुओं की धमाकेदार जीत के बाद फैंस टि्वटर पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं मैच की कुछ मीम्स पर –