टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फाइनल में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश का कहना है कि ऐसा लग रहा है मानो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए ही किया गया हो।
45 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “14 साल, 10 फाइनल और चार ट्रॉफी। ऐसा लगता है कि आईपीएल में जो ‘पी’ है उसका मतलब पीला है। सीएसके की टीम एक और बार फाइनल में पहुंच गई है। ये एम एस धोनी का जादू है।”
उन्होंने आगे कहा, “ये टीम काफी अलग है। माही का मैजिक काफी अलग है। ऐसा लगता है कि इस बार पूरा टूर्नामेंट एम एस धोनी के लिए ही हुआ था। पिछले साल वो 9वें स्थान पर रहे थे और इस साल दूसरे स्थान पर रहे और अब फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। धोनी को नमन है।”
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर में 15 रन से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीली जर्सी वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में जीटी 20 ओवरों में 157 रन ही बना पाई।
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO
Related News