‘एशिया कप और विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच देखना चाहता हूं’

0
56


पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) चाहते हैं कि इस साल एशिया कप (Asia Cup) अगर पाकिस्तान में आयोजित नहीं होता है, तो यह श्रीलंका में खेला जाना चाहिए. साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि वे एशिया कप और विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमों को भिड़ते देखना चाहते हैं.

47 साल के शोएब अख्तर ने कहा, “मैं चाहता हूं कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित किया जाए, अगर पाकिस्तान में नहीं, तो श्रीलंका में. मैं भारत और पाकिस्तान को एशिया कप और विश्व कप में फाइनल खेलते देखना चाहता हूं.” इसके अलावा शोएब अख्तर ने कहा कि विश्व क्रिकेट में सिर्फ भारत और पाकिस्तान फाइनल के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें – ‘रेस्ट इन पीस पाकिस्तान टीम’, पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम को लेकर दिया विवादित बयान

मालूम हो कि मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं. वहीं, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के वर्तमान अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चाहते थे कि यह एक तटस्थ स्थान पर हो, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा पसंद नहीं किया गया, जिसके कारण दोनों देशों के बीच टकराव हुआ.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर उनसे एशिया कप 2023 की मेजबानी छीनी गई, तो वे इस साल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप में नहीं खेलेंगे.

यह भी पढ़ें | I like Big Bash League more than Indian Premier League – Babar Azam

शोएब अख्तर कितने साल के हैं?

47

श्रेयस की जगह KKR को मिला धाकड़ कप्तान



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here