PSL 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया है। 18 मार्च की रात को लाहौर का सामना मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान से हुआ था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की ओर से 200 रन बनाए गए थे, जिसके जवाब में सुल्तान की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी। लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें शाहिद अफरीदी की एक चाल की वजह से 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजी में दिखाया दमखम
आखिरी गेंद पर मिली जीत
शाहीन अफरीदी ने चली एमएस धोनी वाली चाल
जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2007 के टी20 विश्वकप में कम अनुभव वाले जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर थमाकर एक मास्टरस्ट्रोक खेला था। उसी तरह शाहीन अफरीदी की ओर से भी आखिरी ओवर में 12 रन बचाने के लिए अपनी टीम के सबसे कम अनुभव वाले 21 साल के जमान खान को गेंद सौंपी। उन्होंने खुशदिल शाह और अब्बास अफरीदी को 20वें ओवर में रन बनाने को तरसा दिया। वो भी एक ऐसे मौके पर जब 19वें ओवर में हारिस रउफ की जमकर कुटाई हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें – मुंबई में आया सोफी डिवाइन का तूफान, 275 के स्ट्राइक रेट से गुजरात की उड़ाई धज्जियां, RCB ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत