एमएस धोनी का फैंस के बीच क्रेज देख हैरान हुए केविन पीटरसन, कर डाली खास अपील

0
4


रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मगर इसके बावजूद सीएसके फैंस के बीच काफी उत्साह देखना को मिल रहा था। इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) सीएसके टीम को काफी पसंद करते हैं और जब कोई खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलता है, वो अपना बेस्ट देना चाहता है।

यह भी पढ़ें | विराट कोहली का यह रूप नहीं देखा होगा आपने, मैदान पर ही उछल – उछल कर मनाया जीत का जश्न

42 साल के केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, “एमएस धोनी काफी प्रेरणादायक कप्तान हैं और आप उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जिस टीम की कप्तानी वो करते हैं आप उसके लिए अपना बेस्ट देना चाहते हैं। हमने कई सालों से ऐसा देखा है। वो अपने खिलाड़ियों की काफी परवाह करते हैं और जब कप्तान आपकी इतनी फिक्र करे, तो फिर हर किसी को ये चीज महसूस होती है।”

इतना ही नहीं पीटरसन ने धोनी को अगले 10 वर्षों तक धोनी को आईपीएल में खेलते हुए देखने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के चलते धोनी को आईपीएल में 10 साल तक खेलते हुए देखना चाहते है। उन्हें विकेट के पीछे कमाल की कीपिंग करते हुए और बल्ले से शानदार छक्के जड़ते हुए देखना सभी को काफी पसंद है।

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here