इस प्लेइंग- XI के साथ चेन्नई के चक्रव्यूह को तोड़ेंगे हार्दिक, फाइनल में करेंगे प्रवेश

0
4


GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के खत्म होने में गिनती के दिन बचे हैं। 27 मई को अभियान का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्वालिफ़ायर-1 आईपीएल 2023 प्वॉइंट टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच होगा।  23 मई को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ये भिड़ंत होगी। जहां चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच को जीतकर जीटी की कोशिश फाइनल का टिकट हासिल करने की होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस क्लैश के लिए हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं?

GT vs CSK: ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Table of Contents

GT vs CSK: Shubman Gill

युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के लिए पारी का आगाज करने के लिए आएंगे। आईपीएल 2023 में ये बल्लेबाज अब तक दो शतक जड़ चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए आखिरी लीग स्टेज मैच में भी गिल ने सेंचुरी बनाई। उन्होंने इस सीजन अब तक चार अर्धशतक और दो शतक जड़ते हुए 680 रन बनाए हैं। वह फिलहाल गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

वहीं, इस मैच में उनके जोड़ीदार रिद्धिमान साहा होंगे। हालांकि, उनका बल्ला अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है। गुजरात की ओर से 14 मैच खेलते हुए उन्होंने एक ही अर्धशतक जड़ा है। लिहाजा, उनका लक्ष्य क्वालिफ़ायर मैच में बेहतरीन और यादगार पारी खेलने का होगा। बता दें कि साहा ने 14 मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए 287 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

GT vs CSK: ये खिलाड़ी कर सकते हैं बल्लेबाजी

Hardik Pandya 9

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विजय शंकर आ सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी वजह से जीटी बैंगलोर को मात देने में कामयाब हुई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान हार्दिक पंड्या उतर सकते हैं।

हार्दिक ने इस सीजन गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। वह टीम के दूसरे प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। पांचवें नंबर पर डेविड मिलर दिखे दे सकते हैं। मिलर ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टाइटंस के लिए कई मैच जीते हैं। वहीं, निचले क्रम में बैटिंग के लिए राहुल तवेतिया और राशिद खान आ सकते हैं।

इन गेंदबाजों को मिलेगी टीम में जगह

rashid khan ipl web (3)

गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के खिलाफ़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल और मोहित शर्मा पर भरोसा जता सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और राहुल तिवेतया भी गेंदबाज़ी करने के लिए सक्षम हैं। अगर टीम के स्पिन विभाग की बात करें तो इसमें राशिद और राहुल दिखाई दे सकते हैं। वहीं, नूर ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सबको खासा प्रभावित किया है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच में गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

चेन्नई के खिलाफ गुजरात की संभावित-XI

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here