इन 11 खिलाड़ियों के बूते SRH बिगाड़ेगी गुजरात का खेल! इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं मार्करम

0
4


GT vs SRH: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 74 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आने वाले मैच को देखते हुए हैदराबाद एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तान एडेन मार्करम कुछ ऐसी प्लेइंग इलेवन को लेकर मैदान पर उतर सकते हैं. हैदराबाद आने वाले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ इस प्रकार बड़ा बदलाव कर सकता है.

mayank 3

अपने पिछले मैच में एसआरएच को लखनऊ के सामने घुटने टेकने पड़े थे और इस मैच में अभिषेक शर्मा केवल 7 रन बनाकर आउट हुए थे. हैदराबाद को पिछले कुछ समय से शानदार शुरुआत नहीं मिल पाई है. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ पिछले कुछ मुकाबले से निराशजनक प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए हैदराबाद अपनी सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव कर सकता है.

कप्तान मार्करम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं और मयंक अग्रवाल एक बार फिर हैदराबाद के लिए ओपन कर सकते हैं. गुजरात के खिलाफ मयंक अग्रवाल और अनमोल प्रीत सिंह बतौर सलमी बल्लेबाज़ की भूमिका में निभा सकते हैं.

मध्यक्रम में ये बल्लेबाज़ मचाएंगे गदर

mayank 4वहीं हैदराबाद के मध्यक्रम की बात करे तो पिछले मैच में शानदार लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं एडन मार्करम चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. राहुल ने पिछले मैच में 20 रन और मार्करन ने 28 रन बनाए थे. वहीं पांचवे नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन भी अपना जलवा दिखाएंगे.

पिछले मैच में क्लासेन ने 29 गेंद में 47 रन बनाए थे. इस लिहाज़ से कप्तान एडन मार्करम मध्यक्रम बल्लेबाज़ी में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं कर सकते हैं. वहीं 6ठे नंबर पर ग्लेन फिलिप्स  और 7वें नंबर पर अब्दुल समद बल्लेबाज़ी करेंगे.

कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी आक्रमण

mayank 5गेंदबाज़ी विभाग में एडन मार्करम कोई भी बड़ा बदलाव नहीं करेंगे. पिछले मैच में गेंदबाज़ो ने औसतन प्रदर्शन किया था. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के कंधो पर होगा. दोनों गेंदबाज़ों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. वहीं फज़लहक फारूकी भी तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका में होंगे. स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा मयंक मारकंडे संभालेंगे. बाकी का बचा हुआ काम पार्ट टाइमर गेंदबाज़ ग्लेन फिलिप्स कर सकते हैं

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रावाल, अनमोल प्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, फज़लहक फारूरी, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज, तो पर्पल कैप में इस फिरकी गेंदबाज ने किया कब्जा



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here