हाइलाइट्स
पीएसएल का फाइनल बेहद रोमांचक रहा
आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला
कलंदर्स लगातार दूसरी बार चैंपियन बने
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन के फाइनल में रोमांच की सारी हदें पार हो गई. खिताबी मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) टीम के सामने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम थी. अफरीदी के ऑलराउंड खेल के दम पर लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पिछले साल भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जहां लाहौर कलंदर्स ने ही बाजी मारी थी.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए फाइनल में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी लेकिन जमान खान की गेंद पर खुशदिल शाह अब्बास अफरीदी दौड़कर 2 रन ही ले सके. दोनों तीसरे रन की फिराक में थे तभी शाहीन अफरीदी ने खुशदिल को रनआउट कर दिया. इस तरह लाहौर कलंदर्स की टीम 1 रन से विजयी रही.
यह भी पढ़ें:वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से कांटे की टक्कर, ऐसे देखें लाइव मुकाबला
लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए
लाहौर कलंदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. शफीक ने 65 रन की पारी खेली जबकि 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रीज पर कदम रखने वाले कप्तान शाहीन अफरीदी ने 15 गेंदों पर 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 44 रन ठोक डाले. शाहीन जब क्रीज पर उतरे उस समय कलंदर्स टीम 112 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. ओपनर फखर जमां 39 और मिर्जा बेग 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मुल्तान सुल्तांस के लिए उस्मान मीर ने 3 विकेट चटकाए.
मुल्तान को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम रिजी रुसों के अर्धशतक के बावजूद 8 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में मुल्तान सुल्तांस को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जमान खान को रिजवान ने गेंद थमाई. जमान ने मैच के आखिरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर 9 रन दिए. इसके बाद मुल्तान को आखिरी गेंद पर चौके की दरकार थी जो खुशदिल नहीं लगा सके. लाहौर कलंदर्स की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan super league, PSL, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 07:25 IST