ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार को तस्मानिया की तरफ से क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड का मैच के खत्म होने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की। पेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 35 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 2018 से लेकर 2021 तक 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की।
38 साल के टिम पेन को 2018 में सैंड पेपर विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया गया था। दरअसल, साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद कैमरन बैनक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ पर बैन लगाया गया था। ऐसे में स्मिथ को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान सौंपी गई थी।
हालांकि, पिछले साल टिम भी विवादों में फंस गए। उन्होंने क्रिकेट तस्मानिया में काम करने वाली लड़की को अपनी कुछ अश्लील तस्वीरें भेजी थी। यह मामला काफी पुराना था, लेकिन खबर सामने आते ही पेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया और अब विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट को ही अलविदा कर दिया है।
आपको बता दें कि टिम पेन का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं खिंचा। उन्होंने 35 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेले। पेन ने टेस्ट में 9 अर्धशतकों की मदद से 1534 रन और वनडे में एक शतक की मदद से 890 रन बनाए।